Wednesday, November 15, 2023

अगर नहीं मिल रहा गैस सब्सिडी का फायदा तो आधार को गैस कनेक्शन से इस तरह करें लिंक....

आज भी कई लोगों के आधार अपडेट न होने या नहीं बनने के चलते वे गैस पर मिलने वाली सब्सिडी से वंचित है इसके लिए एलपीजी गैस कनेक्शन पर सरकारी सब्सिडी का लाभ लेने के लिए कनेक्शन का आधार से लिंक होना जरूरी है। इसके बाद ही आपको एलपीजी सब्सिडी का लाभ मिल पाएगा। अगर आपका एलपीजी कनेक्शन आधार से लिंक नहीं है तो आप घर बैठे ही आसानी से इसे ऑनलाइन प्रक्रिया से लिंक करा सकते हैं। गैस कनेक्शन आधार से लिंक कराएं:- एलपीजी गैस कनेक्शन को आधार से लिंक कराने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद रेसिडेंट सेल्फ सीडिंग वेब पेज पर विजिट करें। इसके 
बाद यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करें। यहां बेनिफिट टाइप में एलपीजी सिलेक्ट करें। इसके बाद आपको गैस उपलब्ध कराने वाली कंपनी जैसे IOCL, BPCL और HPCL में से किसी एक का चुनाव करें। इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट आ जाएगी। इसमें से अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नाम सिलेक्ट करें। अब अपना गैस कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इसे दर्ज करें। अब आपका आधार नंबर एलपीजी कनेक्शन के साथ लिंक हो गया है। 
आधार लिंक करते समय ध्यान रखे ये बातें:- एलपीजी कनेक्शन से उस व्यक्ति का ही आधार लिंक होगा, जिसके नाम पर कनेक्शन लिया हुआ है। बैंक अकाउंट भी आधार से लिंक होना चाहिए। आपका मोबाइल नंबर आधार में पीजकृत और एक्टिव होना चाहिए। एलपीजी कनेक्शन का  नाम और आधार का नाम एक जैसा होना चहिए। ऑफलाइन तरीके से कैसे लिंक करें एलपीजी :- ऑफलाइन तरीके से एलपीजी कनेक्शन से आधार लिंक करने के लिए सबसे पहले डिस्ट्रीब्यूटर को आवेदन फॉर्म जमा करके देना होगा। 



इस फॉर्म को IOCL, HPCL और BPCL की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद अपने डिस्ट्रीब्यूटर के पास इसे जमा कराना होगा। अब आपका आधार एलपीजी से लिंक हो जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...