Sunday, November 12, 2023

भाजपा की ब्रांच बन गई है ED जम्मू कश्मीर पर भाजपा की खोली पोल PDP चीफ महबूब मुफ्ती ने..

पुलवामा जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटकि पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, अगर स्थिति में सुधार हुआ है तो फिर वह सुधार जमीनी स्थिति पर नजर भी आना चाहिए। पहले हमारे सुरक्षाबल तंबू में रहते थे लेकिन अब उनके लिए कंक्रीट के ढांचे बनाए जा रहे हैं। मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार यहां पर स्थिति के सामान्य होने का दावा कर रही है लेकिन ED और NIA जैसी जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करते हुए लोगों को परेशान किया जा रहा है। यहां लोग बातचीत नहीं 
कर सकते हैं और पत्रकार भी अपना काम नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, अगर यहां सब कुछ ठीक है तो फिर वे कश्मीरियों से इतना डर क्यों रहे हैं? हर दिन ED और NIA के छापे पड़ रहे हैं और लोगों को परेशान किया जा रहा है। मीडिया ने महबूबा मुफ्ती से पूर्व मंत्री लाल सिंह के खिलाफ हुई ED की कार्रवाई पर सवाल किया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है उसपर कार्रवाई की जाती है। मैं उनकी (लाल सिंह) के पक्ष में नहीं बोल रही हूं लेकिन आज प्रवर्तन निदेशालय भाजपा की ब्रांच बन गई है। जब भी कोई आदमी भाजपा के खिलाफ आवाज उठाता है तो एजेंसियां उनपर छापा मारने लगती है। उन्होंने आगे कहा कि, पहले तो वे लोगों को भ्रष्ट कहते हैं लेकिन जब वह आदमी भाजपा में शामिल हो जाता है तो वह अच्छा आदमी बन जाता है।

No comments:

Post a Comment

अंबाझरी, फुटाळा व गोरेवाडा तलावांवर सुरक्षेच्या उपाययोजना नागरिकांनी सुरक्षेच्या सूचनांचे पालन करावे

नागपूर - शहरातील अंबाझरी ,  फुटाळा व गोरेवाडा तलाव ओव्हर फ्लो होण्याची शक्यता लक्षात    घेऊन नागपूर महानगरपालिकेच्या अग्निशमन विभागाने तसेच...