प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया कि भाजपा सरकार ने
सरकारी योजनाओं का पैसा गरीबों के बैंक खातों में ट्रांसफर करना शुरू किया। इसके
साथ ही उन्होंने कहा कि अगर गलती से भी कांग्रेस आ गई, तो फिर
आपको सरकार से मिलने वाली सारी मदद बंद कर देगी। उन्होंने कहा कि 10 साल में
भाजपा सरकार ने 33 लाख करोड़ रुपये सीधे गरीबों के बैंक
खातों में भेजे हैं। इसमें से एक रुपया भी इधर का उधर नहीं हो पाया। पीएम ने कहा
कि कांग्रेस किस तरह गरीबों का हक छीनती है, उसका जीता-जागता
प्रमाण है फर्जी लाभार्थी घोटाला। पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों का घर हो, मुफ्त राशन
हो, मुफ्त इलाज हो. इसके लिए भाजपा सरकार लाखों करोड़
रुपये
खर्च कर रही है। उन्होंने दावा किया कि देश का पैसा गरीबों के काम आ रहा है।
वहीं, कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि जब कांग्रेस की
सरकार थी। तब देश के लाखों
करोड़ रुपये 2G घोटाले, कोयला घोटाले, कॉमनवेल्थ
घोटाले और हेलीकॉप्टर घोटाले में जाते थे। मोदी ने घोटाले भी बंद किए और कांग्रेस
के करप्शन काल में जो बिचौलियों की मौज थी, उसको भी बंद करा
दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य
प्रदेश के सतना में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष से चुनावी सभा के दौरान कहा कि हमारी सरकार
ने देश में गरीब लोगों को चार करोड़ पक्के मकान मुहैया कराए हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने
मुफ्त राशन योजना को अगले पांच साल तक बढ़ाने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही
उन्होंने प्रदेश की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि
आपके एक-एक वोट दिल्ली में मोदी को मजबूत करने और राज्य में कांग्रेस को सत्ता से
दूर रखने में मदद करेगा।
No comments:
Post a Comment