नागपुर:- महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की कि पहली दिवाली दुकानदारों को पचास हजार
रुपये की राशि मिलेगी। बीते 22 सितंबर की मध्यरात्रि को अचानक भारी बारिश
के कारण धंतोली तिलक पत्रकार भवन परिसर, यशवंत
स्टेडियम पंचशील चौक परिसर, वंदना
बिल्डिंग परिसर घटाटे बिल्डिंग, राजकमल
बिल्डिंग, ऑरेंज सिटी टॉवर, सिल्वर पैलेस, झांशी रानी चौक, सीताबर्डी मुंजे चौक आदि स्थानों पर स्थित
है, जिस पर पंचनामा किया गया है। पिछले डेढ़
महीने पहले महाराष्ट्र सरकार ने पचास हजार रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया था, लेकिन अभी तक दिवाली से पहले दुकानदारों
को मुआवजे के रूप में कोई राशि नहीं मिली है। दुकानदार आज
अपने परिवार के साथ
सड़कों पर हैं। आर्थिक स्थिति खराब है बहुत नाजुक हो गई है। जिनकी दुकानें किराए
पर हैं और सामान खरीदने के लिए बैंकों से कर्ज लेते हैं, ऐसे दुकानदारों को अधिक से अधिक भोजन
मिलता है। शिवसेना शिंदे समूह की मांग है कि दुकानदारों का टैक्स माफ किया जाए और
बैंक ऋण की राशि माफ की जाए महाराष्ट्र सरकार दुकानदारों के कार्य का न्याय दिलाए
अन्यथा न्याय नहीं मिला तो व्यापारी वर्ग मंडल एवं शिव सेना शिंदे गुट भूख हड़ताल
पर बैठेगा। जिसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।
शिवसेना श्री एकनाथ जी शिंदे साहब
सांसद डॉ. श्रीकांत जी शिंदे साहब सांसद कृपाल जी तुमाने साहेब विदर्भ संपर्क
प्रमुख किरण जी पांडव जिला प्रमुख सूरज जी गोजे, व्यापारी वर्ग एवं शिव सेना शिंदे ग्रुप एवं अन्य का बयान कलेक्टर श्री
विपीन जी इटनकर साहब एवं राजस्व डी पुति जिला अधिकारी साहब एवं तहसीलदार श्री
संतोष खांडे को दिया गया।
शिवसेना शिंदे ग्रुप उप जिला प्रमुख एवं चिकित्सा सहायता
कक्ष नागपुर शहर प्रमुख प्रवीण बालमुकुंद शर्मा ने एक बयान दिया इस समय उपस्थित उप
जिला प्रमुख विकास अंभोरे शहर संयोजक आरिफ पटेल कानूनी सलाहकार मुख्य अंत संदीप
नागरकर कार्यालय प्रमुख सचिन शर्मा उप जिला प्रमुख विजय सराफ विधायी सभा आयोजक
योगेश ठाकरे राजेंद्र तिवारी विभाग प्रमुख अंकित बोहत विवेक दस्तूरे रामप्रसाद
पवार हयाज पठान उप नगर प्रमुख निलेश डुंभरे करण सिंह सरदार कार्तिक वर्थ केतन
वैद्य दुकानदार शिव सेना पदाधिकारी शिव सैनिक उपस्थित रहे। प्रवीण बालमुकुंद शर्मा
[उपजिला प्रमुख नागपुर सिटी मेडिकल हेल्प डेस्क सिटी हेड]
ने पत्राचार के माध्यम से यह सारी जानकारी
दी।
No comments:
Post a Comment