कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने ट्वीट कर लिखा कि, मध्य प्रदेश की राजनीति में बीजेपी
ने सबसे बड़ी पलटी मारी। लाडली बहना योजना में 3000 रुपये देने की योजना को बीजेपी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने घोषणा पत्र से बाहर कर दिया, जबकि प्रदेश में इसका प्रचार किया
जा रहा था, लेकिन बहनें निराश ना हो
कमलनाथ जी की नारी सम्मान योजना में हर महीने को 1500 रुपए और 500 में गैस सिलेंडर दिए जाएंगे। 1 जनवरी 2024 को पैसा खाते में आ जाएगा।
बबेले ने ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, कोई सगा नहीं, जिसको सीएम ने ठगा नहीं। पूरे प्रदेश की बहनों को 3000 रुपये देने का वादा किया
जा रहा है और घोषणा पत्र में योजना का जिक्र ही
नहीं है। वोट के लिए झूठ बीजेपी का
मंत्र बन चुका है। बीजेपी का यही दो मुहां चरित्र एमपी की पहचान बन चुका है। इस
बार चालू मामा और 40 चोर की विदाई तय है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा उठाए गए सवाल के
बाद अब कांग्रेस नेता पीयूष बबेले ने भी तंज कसा है। कमलनाथ ने कहा था कि सीएम
शिवराज आपने मध्य प्रदेश का कोई भी शहर या कस्बा नहीं छोड़ा है, जहां आपने अपनी बहनों को लाडली
बहना योजना के तहत 3000 रुपये देने का वादा करते हुए होर्डिंग्स और बैनर नहीं लगाए हो, लेकिन आज जब आपने
No comments:
Post a Comment